1 / 9टीवी के छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर अपने राज कर रहीं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन स्टाइलिश पिक्स को देखने के बाद आप भी चाहकर अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।2 / 9शिवांगी अपनी रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ में स्टाइलिश हैं।3 / 9शिवांगी जो भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, वो तुरंत वायरल हो जाती है।4 / 9शिवांगी इन दिनों स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ रही हैं।5 / 9शिवांगी के इस सीरियल में नयारा के किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।6 / 9शिवांगी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से की थी।7 / 9इसके बाद शिवांगी 'बेइंतेहा', 'लव बाय चांस', 'बेगूसराय' और 'ये है आशिकी' जैसे कई शोज में दिखाई दीं।8 / 9शिवांगी का जन्म 18 मई 1998 को महाराष्ट्र में हुआ था।9 / 9शिवांगी जोशी की 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को स्टार्स मोहसिन खान के साथ केमेस्ट्री काफी अच्छी है।