1 / 8टीवी के पॉपुलर सीरियल 'इश्कबाज' की लीड ऐक्ट्रेस सुरभि चंदना इन स्वीटजरलैंड की हसीन वादियों का लुत्फ रही हैं, हाल ही सुरभि ने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।2 / 8सुरभि ने कुछ दिनों पहले ही सीरियल 'इश्कबाज' को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद सुरभि ने हॉलिडे एन्जॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की।3 / 8खबरों के मुताबिक इस टीवी शो 'इश्कबाज' में सुरभि एक बार फिर वापसी हो सकती हैं, मेकर्स 'इशकबाज' की टीआरपी स्ट्रॉन्ग करने के इस तरह का बदलाव कर सकते हैं।4 / 8सुरभि ने जीटीवी के फेमस सीरियल 'कुबूल है' से टेलिविजन की दुनिया में कदम रखा था।5 / 8इस सीरियल में सुरभि हया नाम के किरदार में दिखीं थी।6 / 8सुरभि साल 2014 आई विद्या बालन की फिल्म 'बॉबी जासूस' में नजर आ चुकी हैं।7 / 8सुरभि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।8 / 8दर्शक और सुरभि के फैंस उनके एक बार टीवी के छोटे पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।