1 / 7शेफाली ने मीडिया से बातचीत में कहा किउन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी जल्दी घर से बेघर होंगी। 2 / 7शेफाली ने देवोलीना और रश्मि के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की है.3 / 7शेफाली ने देवोलीना और रश्मि को शातिर बताया है.4 / 7शेफाली ने दावा किया कि आरती और माहिरा शर्मा इसके बाद घर से जा सकते हैं। 5 / 7शेफाली बोलीं- शहनाज उतनी भोली नहीं हैं जितना दिखाती हैं। 6 / 7शेफाली ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उन लोगों से पहले आई हूं जो सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हैं।7 / 7शेफाली ने कहा कि कई बार हमलोग शहनाज की हरकतों से परेशान हो जाते थे.