1 / 7टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कृतिका कामरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट अदाओं से फैंस को घायल करती रहती हैं।2 / 7हाल ही में कृतिका कामरा मुंबई की सड़कों पर बालों को संवारते हुई बेहद बोल्ड अंदाज में दिखीं। सिंगल ड्रेस में कृतिका बेहद क्यूट लग रही हैं।3 / 7पिछले साल कृतिका ने बॉलीवुड में फिल्म 'मित्रों' से कदम रखा है।4 / 7इस फिल्म में कृतिका के साथ लीड रोल में जैकी भगनानी दिखे थे।5 / 7कृतिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से की थी।6 / 7इस सीरियल में कृतिका ने आरोही शर्मा का किरदार अदा किया था, दर्शकों ने उनकी एक्टिंग देखने के बाद कृतिका को काफी पसंद किया था।7 / 7कृतिका 'बेस्ट गर्लफ्रेंड', 'ड्राई ड्रीम्स' और 'व्हाइट शर्ट' जैसी कई शोर्ट फिल्म्स में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।