1 / 8टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सुरभि बालकनी में आराम फरमाती दिख रही हैं।2 / 8सुरभि ने इन पिक्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है '#balconylife (बालकनीलाइफ)।'3 / 8हाल ही में सुरभि सलमान खान के साथ बिग बॉस 13 के प्रोमो में भी नजर आईं थी।4 / 8जिसके बाद हर तरफ चर्चा होने लगी कि सुरभि भी बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने जा रही हैं।5 / 8लेकिन हाल ही में सुरभि ने खुद इस बात को बताया कि वह इस शो के लिए फिट नहीं हैं।6 / 8सुरभि टीवी के सबसे पॉप्युलर सीरियलों में से एक 'नागिन 3' का हिस्सा भी रह चुकी हैं।7 / 8सुरभि ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी, सुरभि बतौर रेडियो जॉकी भी काम कर चुकी हैं।8 / 8सुरभि टीवी सीरियलों के अलावा 'इक कुड़ी पंजाब दी' और 'मुंडे पटियाला दे' जैस पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।