इंतजार हुआ ख़त्म, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक आज भारत में हुई लॉन्च

By वाणी श्रीवास्तव | Published: September 1, 2021 01:20 PM2021-09-01T13:20:40+5:302021-09-01T13:46:33+5:30

Next

2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कंपनी के 'जे' प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर सबसे पहले कंपनी ने Meteor 350 को डिजाइन किया था। आपको बता दें कि सिर्फ प्लेटफॉर्म ही नहीं, बल्कि नई क्लासिक 350 में इंजन-गियरबॉक्स भी Meteor 350 क्रूजर वाला इंजन भी दिया गया है। यह एक नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी जिसमें फ्यूल गेज के लिए एक सेपरेट डिजिटल रीडआउट डिस्प्ले होगा। इसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा, जिसे रॉयल एनफील्ड ने गूगल के सहयोग से विकसित किया है।

इस बाइक की कीमत शोरूम में 1.86 से 1.92 लाख रुपये है

पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो नई जेनरेशन वाली Classic 350 में पावर के लिए नया 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड का गियरबॉक्स मिलेगा। इसका इंजन काउंटर बैलेंस शॉप्ट के साथ आ सकता है, जो बाइक की वाइब्रेशन को और भी कम कर देगा।