1 / 5सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को इस महीने के अंत में शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में पेश करने की तैयारी कर रही है। 2 / 5रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि गैलेक्सी S9 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा F/1.5 और F/2.4 अपर्चर के साथ है।3 / 5गैलेक्सी S9 प्लस में 12+12 मेगापिक्सल के साथ ड्यूल रियर कैमरा होगा और अलग-अलग सेंसर्स के लिए अपर्चर एफ/1.5 और एफ/2.4 होगी।4 / 5खबरों की मानें तो ये स्मार्टफोन्स मिडनाइट ब्लैक, Lilac पर्पल, कोरल ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर में पेश किए जाएंगे।5 / 5रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस का डिजाइन कंपनी के पिछले गैलेक्सी S8 सीरीज की तरह ही होगा।