1 / 8मोटोरोला ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G7 Power को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला कंपनी ने दावा किया है कि Moto G7 Power फोन 60 घंटे का बैटरी बैकअप देगा।2 / 8Moto G7 Power में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। 3 / 8इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1570 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी पैनल है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन में मोटो डिस्प्ले फीचर है।4 / 8फोन में टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है।5 / 8फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 4 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू दिए गए हैं। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।6 / 8फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।7 / 8मोटो जी7 पावर के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।8 / 8 फोन के डिस्प्ले पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। ड्यूल सिम मोटो जी7 पावर एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा।