आमिर खान ने लॉन्च किया Vivo V11 Pro, तस्वीरों में जानें इस फोन में क्या है खास
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 7, 2018 17:04 IST2018-09-07T17:04:17+5:302018-09-07T17:04:17+5:30

इस फोन के लॉन्च के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार और इस फोन के ब्रांड अंबेसडर आमिर खान भी मौजूद रहे।

कंपनी के अधिकारी केंट चेंग ने बताया है कि वी11 प्रो सीरीज का पहला ऐसा फोन है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनिंग का इस्तेमाल किया गया था।

फोन पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो अगर आप एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल फोन को खरीदने के लिए करते हैं तो आपको 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा।

हालांकि, इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।

फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर है वो भी एआई आधारित फीचर के साथ।

अब अगर फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

वीवो वी11 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Vivo V11 Pro में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का।

















