1 / 8इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन यह चन्द्र ग्रहण पड़ेगा, बता दें ग्रहण के दौरान भगवान् की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए।2 / 8बता दें सूतक के दौरान कभी भी घर में सिलाई कढ़ाई से जुड़ा कोई काम ना करें।3 / 8सूतक में कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए।4 / 8अहम काम तो यह भी है कि चंद्र ग्रहण के दौरान शौचालय नहीं जाना चाहिए।5 / 8ग्रहण के समय मंत्रों का जप जरूर करें और अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो ऊं चन्द्राय नम: मंत्र का जप करें।6 / 8ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ते न तोड़ें, यह काम आप सूतक के समय ही कर लें और दूध, दही में दाल तुलसी का पत्ता दाल दें।7 / 8अगर आप ग्रहण के समय किसी तीर्थयात्रा पर है तो उस समय वहां स्नान कर जप और दान करें।8 / 8ग्रहण के बाद अगर आप हवन नहीं करा पाए तो, ऐसे में पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव जरूर करें।