1 / 6स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन फाइनल में कांस्य पदक जीता।2 / 628 वर्षीय निशानेबाज ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में भारत के लिए तीसरा कांस्य पदक जीता।3 / 6कुसाले एलिमिनेशन के समय रजत पदक विजेता सेरही कुलिश से सिर्फ 0.5 अंक पीछे रहे।4 / 6महाराष्ट्र के कोहलापुर जिले के कम्बलवाड़ी के रहने वाले कुसले ओलंपिक पदक जीतने वाले सातवें भारतीय निशानेबाज बन गए।5 / 6कुसले महान भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी से प्रेरणा लेते हैं, क्योंकि उनकी तरह वह भी युवा होने पर टिकट कलेक्टर हुआ करते थे।6 / 6कुसाले से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मनु एवं सरबजोत सिंह ने मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था।