1 / 7कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हुए ट्रायल्स में गीता फोगाट को 57 किलोग्राम कैटेगरी में पूजा ढांढा ने हरा दिया।2 / 7पूजा हरियाणा की रहने वाली हैं और इस जीत के साथ एशियाई चैम्पियनशिप के लिए भी क्वॉलीफाई कर लिया है।3 / 7पूजा ने साल 2011 में थाईलैंड में हुई कैडट एशिया रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।4 / 7पूजा ने साल 2011 में हंगरी में हुई वर्ल्ड कैडट रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।5 / 7पूजा के पिता अजमेर ढांडा बुडाना में रहते हैं। वे पशुपालन विभाग में नौकरी करते हैं।6 / 7पूजा ढांडा हिसार में रहती हैं। वे महावीर स्टेडियम में कुश्ती कोच हैं।7 / 7जीत के बाद पूजा ढांढ़ा ने कहा कि पापा चाहते थे कि मैं फाइट करूं।