1 / 8भारत की स्टार स्क्वॉश प्लेयर दीपिका पल्लीकल का जन्म 21 सितंबर 1991 को चेन्नई में हुआ था।2 / 8दीपिका ने साल 2015 में इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से शादी की थी।3 / 8दीपिका और कार्तिक की प्रोफेशनल लाइफ की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी रोमांचक है। दीपिका पल्लीकल के बर्थडे के मौके पर आज हम आपको बता रहे हैं दिनेश कार्तिक के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में।4 / 8दीपिका और दिनेश कार्तिक की पहली मुलाकात साल 2010 में जिम में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। हालांकि पहली मुलाकात में दोनों की कुछ बात नहीं हुई थी। 5 / 8दोनों खिलाड़ी एक ही कोच के अंडर ट्रेनिंग लेते थे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई, लेकिन प्यार जैसा कुछ नहीं हुआ था। दोनों का रिलेशन प्यार में बदला साल 2013 में जब दिनेश कार्तिक का पहली पत्नी निकिता से तलाक हो गया।6 / 8हालांकि दोनों के बीच प्यार इतनी आसानी से नहीं हुआ, क्योंकि दीपिका को अपने प्यार का अहसास कराने के लिए दिनेश कार्तिक को काफी मेहनत करनी पड़ी।7 / 8दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था 'कार्तिक ने जब मुझे पहली बार मैसेज किया तो सीधे डिनर के लिए बुलाया, लेकिन उस वक्त मैं कार्तिक से ठीक से परिचित भी नहीं थी। इस वजह से मैंने टाल दिया।'8 / 8साल 2014 में बिजी शेड्यूल के कारण दोनों को शादी के लिए रूकना पड़ा और फिर अगस्त 2015 में शादी करने का फैसला किया। दोनों ने 18 अगस्त 2015 को ईसाई और फिर 20 अगस्त को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई।