1 / 7इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो 18वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में बाइक से पहुंचे।2 / 7इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबैंग में शनिवार को 18वें एशियाई खेलों की शुरुआत हुई।3 / 7इस बार एशियाई खेल जकार्ता के साथ-साथ एक और इंडोनेशियाई शहर पालेमबांग में भी आयोजित हो रहे हैं।4 / 7यह पहली बार है जब दो शहरों में एशियन गेम्स का आयोजन हो रहा है।5 / 718 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले एशियाड में 45 देशों के 11 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।6 / 7जकार्ता के मुख्य स्टेडियम जीबीके में उद्घाटन समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने इन खेलों के शुरू होने की आधिकारिक घोषणा की।7 / 7इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो