होली फेस्टिवल 2020: मथुरा में योगी आदित्यनाथ ने खेली होली, राधा-कृष्ण की भक्ति में रंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2020 08:25 PM2020-03-03T20:25:51+5:302020-03-05T14:58:15+5:30

Next

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे और पूजा-अर्चना की इसके बाद उन्होंने ठाकुरजी संग पिचकारी से होली खेली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां काफी समय तक रुके और साधु-संतों के साथ श्रीराधा-कृष्ण की भक्ति की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना के लाड़िली जी मंदिर पहुंचकर राधारानी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

वह दो वर्ष पूर्व भी बरसाना पहुंचे थे, किंतु उस दिन लट्ठमार होली का आयोजन होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते वह दर्शन नहीं कर सके थे।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आज लट्ठमार होली से एक दिन पूर्व लड्डू होली लीला के दिन पहुंचे।

कल बरसाना और गुरुवार को नन्दगांव में लट्ठमार होली का आयोजन किया जाएगा।

इस बीच, सुरक्षा कारणों के चलते मंदिर के रास्ते पर आम जनता का प्रवेश बंद रहा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रंगोत्सव-2020’ में शामिल होने राधा बिहारी इण्टर कॉलेज के लिए रवाना हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लड्डू होली तथा बुधवार को लट्ठमार होली के आयोजन को लेकर बरसाना और नन्दगांव सहित आसपास के क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टरों में विभाजित कर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।