WhatsApp: भारत में व्हाट्सएप सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान

By संदीप दाहिमा | Published: October 25, 2022 02:36 PM2022-10-25T14:36:45+5:302022-10-25T14:40:41+5:30

Next
whatsapp down in india | whatsapp-down-in-india | Latest india Photos at Lokmatnews.in

सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप (WhatsApp) को अपनी सेवाओं में मंगलवार को व्यवधान का सामना करना पड़ा। कई उपयोगकर्ता मेटा के स्वामित्व वाले मंच पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे। ट्विटर पर 'हैशटैग व्हाट्सऐप डाउन' ट्रेंड कर रहा था और कई उपयोगकर्ताओं ने इस मुद्दे पर मजेदार मीम शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

whatsapp server | whatsapp-server | Latest india Photos at Lokmatnews.in

उपयोगकर्ता दोपहर 12:36 बजे से ही इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। व्हाट्सएप का वेबलिंक भी नहीं खुल रहा है। मैसेजिंग ऐप के ना चलने के से कई यूजर्स परेशान हो गए हैं। इसको लेकर ट्विटर पर यूजर्स तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं। ट्रैकर्स के अनुसार, कई अन्य देशों ने भी व्हाट्सएप के साथ इस मुद्दे की सूचना दी है।

whatsapp outage | whatsapp-outage | Latest india Photos at Lokmatnews.in

मेटा कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द @WhatsApp को सभी के लिए पुनर्स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं।"

whatsapp not working | whatsapp-not-working | Latest india Photos at Lokmatnews.in

आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने पुष्टि की है कि व्हाट्सएप लाखों यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट के हीट-मैप के आधार पर प्रभावित क्षेत्रों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। हालांकि संभावना जताई गई है कि हर जगह इसकी सेवाएं ठप हुई हैं। ऐप का वेब क्लाइंट भी अब कनेक्ट नहीं हो रहा है।