1 / 11महाराष्ट्र में शिवसेना ने बीजेपी से सालों पुराना रिश्ता तोड़कर कांग्रेस और राकांपा के साथ सरकार बनाई है। अब बीजेपी को एक और पुराना दल राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन छोड़ने की तैयारी कर रहा है2 / 11दरअसल शिरोमणि अकाली दल ने किसानों के मुद्दे पर एनडीए को चेतावनी दी है3 / 11शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि हमारे विचार में मंत्रालय और नेतृत्व किसानों से बड़ नहीं हैं, हम इसको छोड़ सकते हैं।4 / 11पिछले कुछ दिनों से ईधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं जिसके बाद सुखबीर सिंह बादल ने इस पर नाराजगी जताई है5 / 11उन्होंने कहा है कि अगर पंजाब सरकार डीजल की कीमत 10 रुपये कम करने के लिए तैयार है तो हम पंजाब के सभी दलों के साथ तैयार हैं कि दिल्ली की केंद्र सराकर के खिलाफ ईधन कर को लेकर अंदोलन शुरू करेंगे6 / 11बादल ने कहा कि किसान पहले से ही परेशान हैं ऐसे में ये किसान की और समस्याएं बढ़ा रहा, इसको लेकर केंद्र को गंभीरता से सोचना चाहिए7 / 11अगर सरकार कृषि खरीद और गारंटी पर अपने वादे पर कायम नहीं रहती है तो हम नेतृत्व पर भी चिंता नहीं करेंगे8 / 11हम किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे, चाहें इसके लिए कितने ही बलिदान देने पड़ें9 / 11इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने नागरिकता कानून को लेकर भी बीजेपी से अलग रुख अपनाया था।10 / 11शिरोमणि अकाली दल की लोकसभा ने 2 और राज्यसभा में 3 सांसद हैं। जबकि पंजाब विधानसभा में 15 विधायक हैं11 / 11शिरोमणी अकाली दलाचे लोकसभेत २, तर राज्यसभेत ३ खासदार आहेत. पंजाबच्या विधानसभेत पक्षाचे १५ आमदार आहेत.