Sawan 2020: शिवालय में गूंज रहे हर-हर महादेव, काशी सहित देश भर में धूम, देखें तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 6, 2020 04:32 PM2020-07-06T16:32:13+5:302020-07-06T16:45:14+5:30

Next

हिंदी कैलेंडर के सावन महीने की शुरुआत आज से हो गई है। सावन की शुरुआत इस बार सोमवार से हो रही है और इस लिहाज से आज इस सावन का पहला सोमवार भी है।

देश के दूसरे कई हिस्सों से भी श्रद्धालुओं के पहले सोमवार पर पूजा-पाठ की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई अन्य प्रतिबंध भी लागू हैं।

वाराणसी में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सावन के पहले सोमवार पर वाराणसी का नजारा बदला हुआ है।

हर साल यहां कांवड़ियों की भारी भीड़ होती थी। काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए काशी की गलियां पटी रहती थीं लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा पर रोक है। ऐसे में कांवड़ियों का समूह नदारद है। वहीं वाराणसी के कई मंदिरों को एहतियातन एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार के दिन खास पूजा की गई। इस दौरान पुजारी भी चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भस्म आरती की गई।

झारखंड में कोरोना वायरस महामारी के चलते सावन के पहले सोमवार के दिन भी रांची का पहाड़ी मंदिर बंद है, श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही पूजा करते दिखे।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के चलते मेरठ का औघड़नाथ मंदिर सावन के पहले सोमवार के दिन भी बंद है। श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही पूजा कर रहे हैं।

कोरोना महामारी के कारण इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित है। पिछले ही महीने इस संबंध में यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में इसे लेकर सहमति बनी थी। 

झारखंड सरकार के श्रावण मास में देवघर स्थित वैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ मंदिरों को भक्तों के लिए खोलने तथा कांवर यात्रा को प्रारंभ करने में पूरी तरह असमर्थता व्यक्त करने पर पिछले हफ्ते राज्य उच्च न्यायालय ने इन मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं दी। 

कोर्ट ने राज्य सरकार को भगवान वैद्यनाथ एवं बासुकीनाथ के आनलाइन दर्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। झारखंड सरकार ने कहा था कि वह इन मंदिरों को दर्शनों के लिए खोलने की स्थिति में नहीं है क्योंकि अभी इससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है।

भगवान शिव का अति प्रिय महीना सावन आज से शुरू हुआ है। संयोग से इस बार सावन के पहले दिन ही सोमवार भी है।

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हर साल यहां लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती थी।