1 / 8भारत के महान स्वंतत्रता सेनानी, पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक धागे में पिरोने का जो महान उपकार किया, उसका ऋण देशवासी कभी नहीं चुका सकेंगे।2 / 8सरदार पटेल ने साढ़े पांच सौ से ज्यादा रियासतों में बंटे भारत को एक किया था। उन्होंने अपनी समझबूझ से तमाम रियासतों का भारत में विलय कराया था।3 / 8सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। 4 / 8एक प्रखर राजनेता के अलावा सरदार पटेल एक मशहूर वकील भी थे।5 / 8सरदार पटेल को भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। उनके विचार आज की युवा पीढ़ी के लिए वरदान सरीखे हैं।6 / 8अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने में सरदार पटेल का महान योगदान था।7 / 8गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार पटेल की याद में उनकी गगनचुंबी प्रतिमा बनाई गई है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष उनकी 143वीं जयंती के मौके पर किया था।8 / 8गुजरात में बनी सरदार पटेल की प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है।