Sant Ravidas Birth anniversary: वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी, संत रविदास मंदिर में मत्था टेक लंगर खाया, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2020 04:49 PM2020-02-09T16:49:58+5:302020-02-09T16:49:58+5:30

Next

कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची।

प्रियंका ने गुरु रविदास जन्मस्थान मंदिर में दर्शन किया। फिर गुरु रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगी।

प्रियंका गांधी ने पंडाल में पहुंच कर कहा कि, 'आज यहां आकर बहुत खुशी हुई देश दुनिया के कोने कोने से आये लोगो का मैं स्वागत करती हूं... धन्यवाद करती हूं... सभी लोगों को जिन्होंने मेरा स्वागत किया. रविदास के दर पर मुझे मत्था टेकने का मौका दिया... मेरा सौभाग्य है...कबीर और रविदास ने सबको मिलकर रहना सिखाया इंसान को किसी धर्म में बांटकर नहीं देखना चाहिए... उसमें सिर्फ इंसान दिखना चाहिए रविदास जी इस सोच के अगुवा थे... यही सोच इस भारत की नींव है... आज हम सबको उनकी बताई बातों पर अमल करने की जरूरत है'

प्रियंका का यह दौरा गैर राजनीतिक कहा जा रहा है। लेकिन कुछ राजनेता इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं।

उनका मानना है कि प्रियंका का यह दौरा आने वाले समय में राजनीति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। 

वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत कवि रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम किया। नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘शांति एवं सद्भाव के मजबूत समर्थक गुरु रविदास ने अपनी शिक्षाओं से प्रेम और एकता का संदेश दिया।’’