सेंगोल की स्थापना के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, देखें तस्वीरें

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: May 28, 2023 10:19 AM2023-05-28T10:19:34+5:302023-05-28T10:22:36+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार नई संसद का भव्य तरीके से उद्घाटन किया। (फोटो: इंस्टाग्राम)

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के पहले चरण की शुरुआत पूजा से हुई। इस दौरान मोदी के साथ पूजा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे। (फोटो: इंस्टाग्राम)

प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया। (फोटो: इंस्टाग्राम)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर 'सेंगोल' स्थापित किया। (फोटो: इंस्टाग्राम)

प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया। (फोटो: इंस्टाग्राम)

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे। (फोटो: इंस्टाग्राम)

प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। (फोटो: इंस्टाग्राम)