Pics: वडोदरा में बाढ़ कम हुई तो मगरमच्छों का कहर बढ़ा, अब तक 43 पकड़े गए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2019 11:48 AM2019-08-04T11:48:20+5:302019-08-04T11:48:20+5:30

Next

चार दिन से बाढ़ जैसे हालातों को झेल रही वडोदरा की 22 लाख आबादी को अब महामारी का खतरा उत्पन्न हो गया है.

अब तक वन विभाग के कर्मचारियों ने 43 मगरमच्छों को पकड़ लिया है.

बरसात रुकने पर सफाई कार्य शुरू हुआ लेकिन फिर से बारिश शुरू हो जाने से काम रोक देना पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार अभी 5 दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है. गुजरात की अधिकांश नदियां उफन रही हैं.

गुजरात की नदियां उफान पर हो जाने के कारण गुजरात के 281 तालुकाओं के 7000 लोगों को सुरिक्षत स्थानों पर ले जाया गया है.

अकेले वडोदरा में पानी में फंसे 1100 लोगों को बचाया गया. मधुबन डेम के आठ गेट खोले गए.