YashoBhoomi: नरेंद्र मोदी करेंगे 'यशोभूमि' का उद्घाटन, प्रधानमंत्री ने शेयर की तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: September 16, 2023 07:21 PM2023-09-16T19:21:31+5:302023-09-16T19:38:25+5:30

Next

YashoBhoomi Photos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ( 17 सितंबर) दिल्ली के द्वारका में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) यशोभूमि का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर तस्वीरें शेयर की। पीएम ने कहा कि कल, 17 सितंबर को सुबह 11 बजे, मैं दिल्ली के द्वारका में एक अत्याधुनिक और आधुनिक सम्मेलन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि के चरण-1 का उद्घाटन करूंगा।

मुझे विश्वास है कि सम्मेलनों और बैठकों के लिए यह एक अत्यंत लोकप्रिय गंतव्य होगा। यह दुनिया भर से प्रतिनिधियों को आकर्षित करेगा। आप सभी को यह जानकर भी खुशी होगी कि यशोभूमि भी स्थिरता का पर्याय बनने जा रही है। आधुनिक अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली है, वर्षा जल संचयन के प्रावधान हैं। नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' का भी उद्घाटन किया जाएगा, एयरपोर्ट एक्सप्रेस से जुड़ेगा।

दुनिया के सबसे बड़े एमआईसीई गंतव्य में से एक। शानदार कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाएं हैं। कन्वेंशन सेंटर में 11000 से अधिक प्रतिनिधियों के बैठने की क्षमता है। 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं।

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के बाद यशोभूमि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से जुड़ जाएगी। दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को भी 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा की जाएगी।