1 / 6दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को पीरागढ़ी अग्निकांड में मारे गये दमकलकर्मी अमित कुमार बालियान के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने मृतक के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की।2 / 6केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अमित बालियान ने दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी। 3 / 6उन्होंने कहा कि कोई भी किसी के दिवंगत प्रियजन को नहीं लौटा सकता है।4 / 6लेकिन, दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी। 5 / 6उन्होंने कहा कि हम समाज के तौर पर इतना ही कर सकते हैं। 6 / 6बालियान की उस कारखाने के एक हिस्से के मलबे में दबने से मौत हो गयी जो आग लगने से ढह गया।