रेलवे ट्रैक में पानी भरने से फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, यात्रियों के बचाव में लगा एनडीआरएफ दल और नेवी हेलीकॉप्टर, देखें पलपल की तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2019 01:45 PM2019-07-27T13:45:49+5:302019-07-27T13:45:49+5:30

Next

मुंबई से कोल्हापुर के बीच चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन लगातार बारिश के कारण फंस गई है।

ट्रेन में फंसी महिला यात्रियों को बचाकर सुरक्षित जगह ले जाते एनडीआरएफ दल के लोग।

ट्रेन में फंसे यात्रियों को ट्रेन से नीचे न उतरने की सलाह दी गई थी। समय रहते बचाव दल के लोग पहुंच गए थे नहीं तो लगातार बारिश के चलते बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

इस बीच रेलेव प्रॉटेक्शन फोर्स और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट रहे हैं।

चारों तरफ पानी भरा होने की वजह से बचाव कार्य में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए नेवी के चॉपर की भी मदद ली जा रही है।

मौसम विभाग की मानें तो मुंबईकरों को अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। शुक्रवार को विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में आंधी आने की भी संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक, अगले 4 घंटों के दौरान ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ सुनील उदासी ने बताया, '13 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं, 6 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 2 को कैंसल कर दिया गया है। उल्‍हास नदी में आई बाढ़ और अम्‍बेरनाथ में जलभराव की वजह से ऐसा किया गया है।'

खराब मौसम और भारी बारिश के चलते राज्य में हवाई यात्राएं भी प्रभावित हुई हैं। छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पिछले दो घंटे से राज्य में भारी बारिश के कारण तकरीबन सभी उड़ानें लेट हैं।