1 / 8महाराष्ट्र में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए 14वीं विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार सुबह आरंभ हो गया। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने सत्र शुरू होने से पहले विधान भवन के प्रवेश द्वार पर अजित पवार और पार्टी विधायक रोहित पवार से मुलाकात की।2 / 8सुप्रिया सुले ने सत्र शुरू होने से पहले विधान भवन के प्रवेश द्वार पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की।3 / 8सुले ने पत्रकारों से कहा कि यह दिन अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी लाया है। सदन में कार्यवाहक अध्यक्ष कालीदास कोलांबकर ने बबनराव पचपुते, विजयकुमार गावित और राधाकृष्ण विखे पाटिल को सदस्यों को शपथ दिलाने के वास्ते पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया। 4 / 8सुप्रिया सुले विधानसभा के के द्वार पर नेताओं से मुलाकात करती हुईं।5 / 8राकांपा नेता अजित पवार, छगन भुजबल, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल (राकांपा) तथा हरीभाऊ बागड़े (भाजपा) पहले शपथ लेने वालों में शामिल रहे। 6 / 8अजित पवार जब शपथ लेने के लिए मंच पर गए तो राकांपा सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया।7 / 8शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए।8 / 8उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान ठाकरे की पत्नी भी मौजूद थीं।