1 / 7महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के गुरुवार आ रहे नतीजों में एक बार फिर से बीजेपी-शिवसेना की सत्ता में वापसी होती दिख रही है।2 / 7 गुरुवार को हो रही 288 विधानसभा सीटों के लिए हो रही मतगणना के रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन बहुमत हासिल करती दिख रही है।3 / 7महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ था।4 / 7चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 60.05 फीसदी मतदान हुआ जो 2014 के विधानसभा चुनावों से करीब 3 फीसदी कम है। 5 / 7महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत के बावजूद, देवेंद्र फड़नवीस सरकार के सात मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा। इनमें पंकजा मुंडे, राम शिंदे, मदन येरावर, अर्जुन खोटकर, विजय शिवतारे, बाला भेगड़े और अनिल बोंडे शामिल हैं।6 / 7महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से कांग्रेस के आशीष देशमुख को हराया।7 / 7देवेंद्र फड़नवीस सरकार में पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से की बेटी और बीजेपी उम्मीदवार रोहिणी खड़से मुक्तईनगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल से हार गई हैं।