1 / 6नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मार्च निकाला जा रहा था, इसी दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 2 / 6दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक द्वारा गोली चलने की वजह से एक छात्र घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।3 / 6समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सनकी युवक प्रदर्शनकारियों के बीच घुस गया और देसी तमंचा लहरा रहा है।4 / 6इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। युवक लगातार तमंचा लहरा रहा है।5 / 6मिली जानकारी के अनुसार, अचानक सनकी युवक ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक प्रदर्शनकारी छात्र घायल हुआ है, घायल छात्र को तत्काल प्रभाव से होली फैमली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।6 / 6जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इधर, पुलिस का कहना है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।