1 / 7देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आज( 12 दिसबंर) को आनंद पीरामल से शादी हो रही है। कुछ ही घंटों में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे।2 / 7खबरों के मुताबिक ईशा अंबानी के घर आनंद पीरामल बारात लेकर पहुंच गए हैं। ईशा अंबानी के भाई आकाश और अनंत अंबानी ने दूल्हे का जबरदस्त तरीके से शादी की है। 3 / 7तस्वीरों में आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ नजर आ रहे हैं। इस शादी में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी पहुंच रहे हैं।4 / 7शादी की पहली रस्म शाम सात बजे से शुरू हो जाएगी। मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया फूलों से सजाया हुआ है। लोगों में दुल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीर के लिए काफी इंतजार है।5 / 7इससे पहले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की उदयपुर में प्री वेडिंग पार्टी भी हुई थी। जिसमें देश-विदेश के कई सारे लोग शामिल हुए थे।6 / 7आनंद महाराष्ट्र की टॉप रियल एस्टेट कंपनी के मालिक अजय पीरामल के इकलौते बेटे हैं। 7 / 7आनंद की उम्र 33 वर्ष और ईशा अंबानी 27 वर्ष की हैं। दोनों की उम्र में 6 साल का अंतर है।