भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कोरोना योद्धाओं पर बरसाए फूल, तस्वीरों में देखें सुंदर नजारा

By स्वाति सिंह | Published: May 3, 2020 12:05 PM2020-05-03T12:05:59+5:302020-05-03T12:05:59+5:30

Next

कोरोना वायरस संकट के दौरान उससे सीधे-सीधे निपटने में जुटे लाखों डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों, सफाई कर्मचारियों और अन्य कोरोना योद्धाओं को रविवार को धन्यवाद देने के लिए विभिन्न अस्पतालों पर पुष्पवर्षा, समुद्र में खड़े जहाजों पर रोशनी करने और फ्लाई-पास्ट के लिए सेना ने जबरदस्त इंतजाम किए हैं।

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं को आज (रविवार) भारतीय सेना सलामी दे रही है। सेना उन अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसा रही है, जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है।

कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे ‘योद्धाओं’ के प्रति रक्षा बलों का आभार व्यक्त करने के लिए, भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने यहां के सरकारी गांधी अस्पताल पर रविवार को फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं।

यह कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे चिकित्सकों, पराचिकित्सकों, सफाईकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे अन्य कर्मियों को सम्मानित करने के लिए सशस्त्र बलों के राष्ट्रव्यापी धन्यवाद प्रयास का हिस्सा था।

सुबह करीब साढ़े दस बजे, चेतक हेलीकॉप्टर अस्पताल के ऊपर मंडराता नजर आया और उसने परिसर के पास एकत्र हुए डॉक्टरों, नर्सों, पराचिकित्सकों, सफाईकर्मियों, अन्य स्टाफ तथा पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए।

कोविड-19 ‘योद्धाओं’ को अपने-अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें और वीडियो लेते देखा गया जबकि कुछ अन्य ने तालियां बजाईं। गांधी अस्पताल कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए तेलंगाना के निर्दिष्ट किए गए अस्पतालों में से एक है।

केजीएमयू प्रशासनिक भवन के सामने प्रागंण में विश्वविद्यालय के डॉक्टर, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ आदि एकत्रित हुए थे और करीब सवा दस बजे हेलीकाप्टर ने प्रागंण के दो चक्कर लगाकर उन पर गुलाब के फूल बरसाए।

नीचे मैदान में खड़े डॉक्टर और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर और भारत माता की जय का उदघोष कर अपनी खुशी जाहिर की। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉक्टर और नर्सों में से कुछ इस सम्मान को देखकर भावुक हो गए।

केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने भी पुष्प वर्षा पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि कोरोना योद्धाओं का आज जैसा सम्मान हुआ है उससे सभी लोग खुश हैं चाहे वह डॉक्टर हो या नर्सें या फिर पैरामेडिकल स्टाफ।