1 / 8दिल्ली के शाहीन बाग में शनिवार (01 फरवरी) को एक शख्स ने गोली चलाई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 2 / 8पुलिस शख्स से पूछताछ कर रही है। 3 / 8इस बीच गोली चलाने वाले शख्स का वीडियो सामने आया है। 4 / 8इस वीडियो में वह कह रहा है कि हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।5 / 8समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें गोली चलाने वाले शख्स विवादित बयान देते नजर आ रहा है। 6 / 8वह कह रहा है कि हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।7 / 8हालांकि इस पूरे मामले में कोई हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि शख्स ने हवाई फायरिंग की है।8 / 8शाहीन बाग में गोली चलाने वाला शख्स अपना नाम कपिल गुर्जर बता रहा है और वह नोएडा के पास स्थित दल्लूपुरा गाँव का निवासी बता रहा है।