1 / 7दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। दिल्ली सरकार का पिछला बजट 75,800 करोड़ रुपये का था। (फोटो: Twitter)2 / 7बजट में सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर है और उसके लिए सबसे ज्यादा 16,575 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। (फोटो: Twitter)3 / 7 कैलाश गहलोत ने बजट में घोषणा की कि शहर में 29 नए फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। वहीं 2023 के अंत 1600 ई-बसें लाईं जाएंगी। (फोटो: Twitter)4 / 7इसके अलावा सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी की सफाई की जाएगी। (फोटो: Twitter)5 / 7दिल्ली में कचरे के 3 पहाड़ों को हटाने के लिए एमसीडी को हर संभव मदद दी जाएगी। (फोटो: Twitter)6 / 7गहलोत ने जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत 9 योजनाओं का ऐलान किया। (फोटो: Twitter)7 / 7बजट के दौरान कैलाश गहलोत ने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया का जिक्र किया और कहा कि अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते तो ज्यादा खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। जब राम वनवास गए थे और उनके खड़ाऊ को सिंहासन पर रख के भरत ने काम किया उसी भावना के साथ मैं ये बजट पेश कर रहा हूं। (फोटो: Twitter)