दिल्ली में कोरोना का कहर जारी: राजधानी के 79 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, तस्वीरों में देखें पूरी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2020 04:07 PM2020-04-20T16:07:11+5:302020-04-20T16:07:11+5:30

Next

दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 110 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है।

अब राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2003 हो गई है। दिल्ली में  79 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जो पूरी तरह से सील है।

इन इलाकों में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करेंगे।

साथ ही पूरे इलाके को सेनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है।

वहीं 20 अप्रैल से लॉकडाउन-2 में दिल्ली में किसी तरह की कोई छूट नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (19 अप्रैल) को कहा कि दिल्ली सरकार कम से कम एक सप्ताह तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं देगी क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने के दौरान ‘‘सबसे ज्यादा मार राष्ट्रीय राजधानी ने ही झेली है।’’

केजरीवाल ने कहा कि हाल में जो 736 नमूने एकत्रित किए गए, उनमें से 186 लोगों में शनिवार को संक्रमण की पुष्टि हुई और इनमें से किसी में लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। इन लोगों को भी पता नहीं था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

हालांकि, केजरीवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि स्थिति नियंत्रण में है और सरकार एक हफ्ते बाद फिर से स्थिति का आकलन करेगी और देखेगी कि क्या छूट दी जा सकती है। 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने रविवार को डेढ़ महीने के एक बच्चे की जान ले ली। देश में कोविड-19 से मरने वाला यह संभवत: सबसे कम उम्र का मरीज है। नवजात की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल से संबद्ध कलावती सरन बाल चिकित्सालय में हुई है।