1 / 7नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज संसद में पेश किया जाएगा। 2 / 7वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के लिए रवाना हुईं। इससे पहले वे मीडिया के सामने लाल कपड़े में लिपटी बजट की कॉपी के साथ मीडिया के सामने आईं। 3 / 7मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की कॉपी के ब्रीफकेस की बजाय लाल कपड़े में रखे होने की बात पर कहा- यह भारतीय परंपरा है। यह हमारे पश्चिमी सोच की गुलामी से दूर जाने का संकेत देता है। यह बजट नहीं 'बही-खाता' है।4 / 75 / 7यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। भारत में यह पहली बार है बतौर पूर्णकालिक वित्त मंत्री कोई महिला आम बजट पेश करने जा रही है।6 / 7लोकसभा में आम बजट पर चर्चा 8 जुलाई को हो सकती है। 7 / 7बजट किसी भी सरकार के कामकाज के लिए सबसे अहम होता है। सरकार अपने प्रस्ताव पर बिना संसद की मंजूरी लिये एक पैसे खर्च नहीं कर सकती।