लाइव न्यूज़ :

Bihar assembly elections 2020: तीन चरण में चुनाव, कौन मारेगा बाजी, नीतीश के सामने तेजस्वी, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 25, 2020 18:27 IST

Open in App
1 / 7
निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने की घोषणा का राज्य की राजनीतिक पार्टियों ने स्वागत किया है। बता दें कि इस चुनाव में दोनों प्रमुख गठबंधनों को जीत का भरोसा है। निर्वाचान आयोग ने 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को तीन चरणों में मतदान कराने और 10 नवंबर को मतगणना कराने की घोषणा की है।
2 / 7
सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा ने भी चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत किया और दावा किया कि चुनाव में राजग करीब 220 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और विपक्ष का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, ‘‘ यह एकतरफा चुनाव होगा क्योंकि इस बार हमारे मुकाबले में कोई नहीं है। हम 220 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। यह सही कहा जाता है कि तेजस्वी, नीतीश कुमार का विकल्प नहीं हो सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ महागठबंधन में दरारें साफ दिख रही हैं। गठबंधन का एक साथी (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा या हम) पहले ही छोड़कर जा चुका है जबकि अन्य (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी या आरएलएसपी) भी गठबंधन तोड़ सकता है।’’ उन्होंने दावा किया कि राजद का प्रदर्शन वर्ष 2010 के चुनाव से भी खराब होगा।
3 / 7
चुनाव तरीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि राज्य की जनता पहले ही सरकार बदलने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘ बिहार की जनता नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है क्योंकि वे मुख्यमंत्री से छला हुआ महसूस कर रही है जिन्होंने 2015 के जनादेश को खंडित किया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को इस चुनाव में बुरी तरह से हार मिलेगी और हमारा महागठबंधन चुनाव के बाद सत्ता में आएगा।’’ तेजस्वी ने कहा कि बढ़ते अपराध, गरीबी, बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और किसानों का मुद्दा चुनाव का मुख्य एजेंडा होगा। राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी ने कहा, ‘‘ हमारी सीधी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से है जो चुनावी मुकाबले में कहीं नहीं टिकती।’’
4 / 7
उल्लेखनीय है कि 2010 के चुनाव में 243 सदस्यीय विधानसभा में राजद को 22 सीटों पर जीत मिली थी जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग को भारी बहुमत मिला था। बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने चुनाव कराने के लिए निवार्चन आयोग द्वारा की जा रही तैयारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्टी नेता और कार्यकर्ता चुनावों की तारीख घोषित होने से उत्साहित हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘राजग एक साथ चुनाव मैदान में उतरेगा और 220 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा।’’ उन्होंने कहा कि दूसरी ओर महागठबंधन जिसका न तो नेतृत्व है और न ही नीति, इस चुनाव में उसका पूरी तरह से सफाया हो जाएगा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा हासिल करने लायक सीटें भी जीतने के लिए उन्हें संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।
5 / 7
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी जो हाल में महागठबंधन से अलग होकर राजग में शामिल हुए थे, ने चुनाव की तरीखों की घोषणा का स्वागत किया और नीतीश कुमार के दोबारा सत्ता में आने का भरोसा जताया। मांझी ने ट्वीट किया, ‘‘हम निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव कराए जाने की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह चुनाव 15 साल के सुशासन बनाम 15 साल के जंगल राज के बीच है। बिहार की जनता उन्हें (नीतीश) दोबारा सत्ता सौंपेंगी क्योंकि उन्होंने उनकी (जनता) ठीक से सेवा की है।
6 / 7
गौरतलब है कि राजद ने बिहार में 1990 से 2005 तक शासन किया और इस दौर में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर विरोधियों के निशाने पर रही। महागठबंधन में अहम घटक कांग्रेस ने कहा कि जनता ने इस सरकार को बदलने का मन बना लिया है और विपक्षी गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए मतदान करेगी। बिहार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘ पार्टी निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीख घोषित किए जाने का स्वागत करती है। हम चुनाव के लिए तैयार हैं और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करेंगे। राज्य की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज है क्योंकि उन्होंने न केवल 2015 के विधानसभा के जनादेश को खंडित किया बल्कि सभी मोर्चों पर भी असफल रहे।’’
7 / 7
हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता NDA को बहुमत दिलाएगी, नीतीश कुमार जी फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके दो कारण बहुत साफ हैं, एक तो जदयू, BJP की सरकार ने LJP के साथ मिलकर जो काम किया और इसके साथ नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बिहार के लिए जो काम हुआ: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनानीतीश कुमारनरेंद्र मोदीजेपी नड्डालालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवतेज प्रताप यादवकांग्रेसराहुल गांधीसोनिया गाँधीप्रियंका गांधीचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें