Bihar assembly elections: बिहार में चुनाव, 10 राज्य में उपचुनाव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शत्रुघ्न सिन्हा ने डाले वोट, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 3, 2020 02:40 PM2020-11-03T14:40:50+5:302020-11-03T14:46:47+5:30

Next

कांग्रेस नेता और शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना के संत सेवरिंस स्कूल के बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके साथ उनके बेटे लव सिन्हा जो बांकीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, उन्होंने भी अपना वोट डाला।

मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि सभी 28 विधानसभाओं में कमल के फूल का परचम लहराएगा।"

मतदान ही लोकतंत्र की आत्मा है, मतदान से ही लोकतंत्र मज़बूत होता है। मेरा आप सभी से निवेदन है कि निष्पक्षता और निडरता के साथ मतदान करें और अपनी अपेक्षाएँ पूरी करने वाली सरकार चुनें: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

पिछले 6 महीने में शिवराज जी के पास झूठ और घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं बचा है। इसका परिणाम मध्य प्रदेश की जनता उन्हें 10 तारीख को देगी। मुझे विश्वास है कि म.प्र. का विकास, युवाओं के भविष्य की सुरक्षा और कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने का मौक जनता कांग्रेस को देगी: कमलनाथ, कांग्रेस

बिहार: खगड़िया, सिवान और सारण जिलों में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने मतदान केंद्रों में दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद की।

बिहार में मतदान कराते भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान।

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।

लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने वोट डाला। आपको बता दें राजद से नहीं जदयू से चुनाव लड़ रहे हैं।