1 / 4केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शनिवार को यहां परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 2 / 4 उन्होंने बताया कि परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दोनों मंत्रियों का उस समय स्वागत किया जब वे 'गंगा मैया' की पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए आश्रम पहुंचे। 3 / 4योग गुरु रामदेव, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री रवींद्र पुरी भी शाह और धामी के साथ थे। 4 / 4अधिकारियों ने बताया कि शाह उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करने के लिए दिन में देहरादून में थे।