1 / 7हाल ही में 62 साल की Aarti Chatlani ने Grandma Earth 2020 की प्रतियोगिता जीती है।2 / 7इसके बाद से आरती चटलानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।3 / 7आरती चटलानी ने पूरे देश को ये खिताब जीत कर गौरवान्वित महसूस करवाया है।4 / 7आरती ने ये प्रतियोगिता बुल्गारिया में जीती है।5 / 7इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की दादी शामिल हुईं थी।6 / 7बैंगलोर की आरती चटलानी ने प्रतियोगिता में बेहद बेहतरीन प्रदर्शन किया।7 / 7आरती चटलानी इस उम्र में भी बेहद स्टाइलिश हैं।