निर्भया केस: पटियाला कोर्ट ने डेथ वारंट किया जारी, ये जल्लाद देगा दोषियों को फांसी, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: January 7, 2020 05:35 PM2020-01-07T17:35:52+5:302020-01-07T17:35:52+5:30

Next

दिल्ली की पटियाला हाउस कार्ट ने चार दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करने के बाद अपना फैसला सुनाया है।

चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी।

वहीं, बताया जा रहा है कि तिहाड़ में फांसी का फंदा तैयार किया जा रहा है। इस मामले पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं।

चारों दोषियों ने सभी कानूनी विकल्पों को इस्तेमाल किया, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं दी गई।

इससे पहले निर्भया गैंगरेप मामले में फांसी की सजा पाने वाले चार दोषियों में से एक के पिता की फांसी को टालने की कोशिश भी सोमवार को बेकार हो गई थी।

पिछले एक महीने के दौरान तकरीबन तीन याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट से खारिज हो चुकी हैं।

साल 2012 के 16 दिसंबर को एक चलती बस में निर्भया के साथ सामूहिक गैंगरेप हुआ था। आरोपियों ने पीड़िता के साथ ना सिर्फ बलात्कार किया बल्कि उसे बेहद चोटें भी पहुंचाई थी।