तस्वीरें: टीवी के इस एक्टर ने रशियन गर्लफ्रेंड से की दूसरी शादी, बाली में मना रहें हैं हनीमून
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 2, 2018 14:14 IST2018-04-02T14:14:35+5:302018-04-02T14:14:35+5:30

टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी इस समय अपनी वाइफ अलीशा राउत के साथ हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं।

पिछले साल नवंबर में सिद्धांत ने अपनी लॉन्ग टाइम रशियन गर्लफ्रेंड अलेसिया राउत से शादी की थी।

इस बात जानकारी खुद सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून की कुछ तस्वीरों को शेयर करके दी है।

हालांकि इन तवीरों में दोनों हे बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

बता दें एक तस्वीर में तो सिद्धांत अपनी वाइफ अलेसिया को लिपकिस करते हुए भी दिख रहे हैं।

वैसे सिद्धांत की यह पहली शादी नहीं है, जी हाँ उनकी एक 12 साल की बेटी है।

अब अगर अलेसिया की बात करें तो, उनकी शादी भी पहले हो चुकी है, और पिछली शादी से एक 10 साल का बेटा है।

















