1 / 10करिश्मा कोटक इन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा में हैं, हाल ही में करिश्मा ने इंस्टा पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं।2 / 10करिश्मा की ये सभी तस्वीरें देखते देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।3 / 10करिश्मा साल 2013 में आईपीएल का छठा सीजन भी होस्ट कर चुकी हैं।4 / 10इसके अलावा करिश्मा 'बिग बॉस सीजन 6' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।5 / 10लेकिन करिश्मा को शो से इसलिए बाहर जाना पड़ा था क्योंकि उनके पिता का अकस्मात निधन हो गया था, जिसके बाद करिश्मा ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था।6 / 10करिश्मा ने कई टीवी शोज जैसे 'द करिश्मा शो', 'स्पा डायरीज' और 'इट्स इन' को भी होस्ट कर चुकी हैं।7 / 10'बिग बॉस सीजन 6' के दौरान करिश्मा कुशाल करवाल के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में रही थीं।8 / 10हालांकि दोनों का ब्रेक साल 2014 में ही हो चुका हैं।9 / 10करिश्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।10 / 10करिश्मा कई फिल्में जैसे फ्रीकी अली, लखनवी इश्क, मिस्टर जो बी.करवालो में नजर आ चुकी हैं।