1 / 9अपनी बोल्ड और सेक्सी अदाओं से फैंस को हैरान कर चुकीं सोफिया हयात आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।2 / 9सोफिया ज्यादातर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट, बोल्ड और न्यूड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।3 / 9एक बार सोफिया ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ नन बनने की बात भी शेयर की थी।4 / 9सोफिया सबसे ज्यादा चर्चा में तब आईं थी जब उन्होंने अपने पति पर धोकेबाजी का आरोप लगाया था।5 / 9सोफिया ने 24 अप्रैल को लंदन में हिन्दू रीति-रिवाजो व्लाद स्टैन्श्यू से शादी की थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई।6 / 9बता दें सोफिया ने अपने पति चोर कहकर घर से निकाल दिया था और उनके ऊपर कई संगीन आरोप भी लगाए थे।7 / 9सोफिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी ज्यादातर तस्वीर पर फैंस कई तरह के उलटे सीधे कमेंट भी करते हैं।8 / 9लेकिन इन सब बातों की परवाह किए बिना सोफिया सोशल मीडिया हॉट अदाओं के जलवे फैंस के बीच बिखेरती रहती हैं।9 / 9