1 / 7हर साल की तरह इस साल फोर्ब्स द्वारा बिलियनेयर्स की लिस्ट में काइली जेनर का नाम भी शामिल हुआ है, 21 साल की उम्र ने काइली सबसे कम उम्र की युवा अरबपति बनकर खूब सुर्खियों में रही थी।2 / 7काइली ने 2 दिन पहले दिन अपने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद सेक्सी तस्वीर शेयर की थी, इस तस्वीर को अब तक 6 मिलियन से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।3 / 7काइली अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट तस्वीरों का जलवा फैंस के बीच बिखेरती रहती हैं।4 / 7काइली एक टीवी पर्सनालिटी, मॉडल होने के साथ साथ सोशल मीडिया पर्सनालिटी भी हैं।5 / 7काइली सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड 'काइली कॉस्मेटिक्स' को प्रमोट करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं।6 / 7सिर्फ इतना ही नहीं काइली के इन प्रोडक्ट्स को कई हॉलीवुड स्टार्स भी इस्तेमाल करते हैं।7 / 73 साल पहले खुली इस कंपनी की कीमत करीब 90 करोड़ डॉलर बताई गई है।