1 / 8हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन नील' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अली फजल वंडर वुमेन एक्ट्रेस गैल गेडॉट के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। 2 / 8एक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कत्ल तो बस शुरुआत थी। इन बेहतरीन लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मजा आया।3 / 8डेथ ऑन द नील एक शानदार यात्रा रही।' ये फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी।4 / 8वहीं, ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस के साथ कई सेलेब्स भी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। बता दें, केनेथ ब्रैनेग ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, जबकि माइकल ग्रीन ने फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है। 5 / 8मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी के साल 1937 में आए उपन्यास पर 'डेथ ऑन द नील' पर आधारित है। इस फिल्म के ट्रेलर में अली फजल की शानदार एक्टिंग का नमूना देखने को मिल था है। 6 / 8मालूम हो, अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अली अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। 7 / 8हाल ही में उनकी मां का निधन हो गया था, जिससे अली बेहद निराश हो गए थे। 8 / 8दरअसल, अली फजल अपनी मां के बेहद करीब थे। ऐसे में वो मां के गुजर जाने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे थे।