1 / 5ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 542 नये मामले सामने आये जो राज्य में पिछले साल अगस्त के बाद एक दिन में सर्वाधिक है। 2 / 5स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब राज्य में कोविड के कुल मामले बढ़कर 13,43,202 हो गये जबकि एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 9,209 हो गयी। 3 / 5नये मामलों में यह वृद्धि इस मायने से अहम है कि यह एक दिन में 500 के आंकड़े के पार चला गया है। राज्य में संक्रमण दर 7.1 प्रतिशत है । 4 / 5स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल ओडिशा में कोविड-19 के 3,270 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 257 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अबतक 13,30,488 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। 5 / 5कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा सराकर ने सभी स्वास्थ्य संगठनों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।