India reports 782 new Covid cases in last 24 hours
Corona Update: भारत में कोविड-19 के 782 नए मामले सामने आए By संदीप दाहिमा | Published: May 20, 2023 12:19 PM2023-05-20T12:19:45+5:302023-05-20T12:21:13+5:30Next Next भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 782 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,85,705 हो गई है। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 8,675 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,824 हो गई है। मृतकों में वे तीन लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि संक्रमितों के कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में अभी तक कुल 4,44,45,206 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,96,850 खुराक लगाई जा चुकी हैं।टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाCOVID-19 IndiaCoronavirus in Indiaशेअर :