1 / 7यह कच्चे आम का शर्बत यानी आम पन्ना आपको लू से बचाता है।2 / 7पानी वाली चीजें जैसे तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी का अधिक सेवन करें।3 / 7इमली के बीज को पीसकर उसे पानी में घोलकर पीने से लू से बचा जा सकता है।4 / 7लू से बचने के लिए बेल या नींबू का शर्बत भी पीया जा सकता है।5 / 7पेय पदार्थो में थोड़ा नमक मिलाकर पीने से लू से बचने में सहायता मिलती है।6 / 7पानी में ग्लूकोज मिलाकर पीते रहना चाहिए। इससे आपके शरीर को उर्जा मिलती है।7 / 7धूप में बाहर निकलना भी पड़े तो जेब में एक प्याज रख लें, इससे लू से बचाव में मदद मिलती है।