1 / 62 / 6कफ अगर आपको कफ की समस्या है तो आपको पान के पत्तो और पानी को चीनी मिलाकर उबालना है और बाद में इसका सेवन करना है। इससे आपकी कफ की समस्या खत्म हो जाती है।3 / 6शरीर की बदबू आपके शरीर से अगर औरों के मुकाबले ज्यादा बदबू आती है, तो आपको पान के दो पत्तो को उबालकर इस पानी का सेवन करना है। इससे आपकी ये समस्या खत्म हो जाएगी।4 / 6अगर आपको खुजली है, तो आपको आपको पान के पत्तों के उबले पानी से नहाने में आराम मिल सकता है।5 / 6सुबह शाम खाली पेट एक ताजे पान के पत्ते में साबुत काली मिर्च के साथ खाने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है। इससे आपके पूरे शरीर की फालतू चर्बी निकल सकती है।6 / 6पान के पत्तों का पेस्ट बना लें और उसमें शहद मिला लें. इसे चेहरे पर लगाने से आपको दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है. इतना ही नहीं यह मुहांसों के लिए भी असरदार है.