1 / 7अमरूद फल खाने के जितने फायदे हैं, उतने ही फायदे इसके पत्तों से भी होते हैं। अमरूद के पत्ते एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने मे सहायक होते हैं।2 / 7अमरूद के पत्तों के रस से त्वचा, बाल और स्वास्थ्य की देखभाल अच्छे से की जा सकती है। पत्तों से रस से बनी चाय भी सेहत के लिए फायदेमंद होती है।3 / 7अमरूद के पत्तों से शरीर के बढ़ते वजन को भी घटाया जा सकता है क्यों फाइबर का भंडार है, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा रख सकता है।4 / 7अमरूद के पत्तों में मौजूद योगिक बल्ड प्रेशर और हार्ट रेट की दर को भी कम कर सकता है। पेचिस के इलाज के लिए भी अमरूद के पत्ते फायदेमंद होते है।5 / 7यह आयरन का भंडार होते हैं। सही मात्रा में आयरन होने से शरीर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है और सारे अंग अच्छे से काम करते हैं। यह एनिमिया जैसी बीमारी होने से बचा सकता है।6 / 7पोटैशियम और डायट्री फाइबर होने के कारण अमरूद के पत्ते दिल के लिए अच्छे होते हैं। इनमें फाइटोकेमिकल्स पाया जाता है जो खराब कोलेस्टॉल और ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं।7 / 7लिवर सेल को खराब करने के लिए एस्पर्टेट एमिनोट्रांसफ़रेस नाम का एंजाइम पैदा होता है। इस एंजाइम को मारने की क्षमता अमरूद के पत्तों में होती है।