1 / 6सफेद रंग के दिखने वाले अनाज को साबूदाना (Sago) कहते हैं। य शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। साबूदाना में विटामिन और मिनरल पाया जाता है जो शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है। 2 / 6लेकिन साबूदाना सबके लिए लाभदायक साबित नहीं होता है। ये कई लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि साबूदाने से क्या नुकसान होता है और इसका इस्तेमाल से किन लोगों को बचना चाहिए। 3 / 6जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उन्हें साबूदाने से परहेज करना चाहिए। इससे शरीर में स्टॉर्च के रूप में कैलोरीज बढ़ती हैं जो वेट लॉस करने वाले लोगों के लिए सही नहीं माना जाता है।4 / 6इसके अलावा इसमें कॉर्ब्स की भी मात्रा अच्छी होती जिससे आपको वेट लॉस में काफी मुसिबत हो सकता है।5 / 6अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो ऐसे में आपको साबूदाने के सेवन से बचना चाहिए। डायबिटीज में अगर आप हर रोज इसका सेवन करते हैं तो इससे आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है जिससे आपके सेहत पर नुकसान पहुंच सकता है।6 / 6वैसे तो साबूदाने में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं लेकिन अगर आप को दिल की बीमारी है तो आपको इससे बचना चाहिए। साबूदाने का सेवन करने से रक्तचाप की समस्या हो सकती है जो दिल की बीमारी वाले मरीजों के लिए सही नहीं है। इसलिए जितना हो सके, इससे परहेज करें।